अंजुमन इस्लामिया के सदर बने हाजी शहजाद अली, जावेद बने सचिव


छतरपुर 16 मार्च। मध्यप्रदेश के छतरपुर में अंजुमन इस्लामियॉ कमेटी सदर एवं सचिव पद के लिए आज कड़ी सुरक्षा के बीच हुई मतगणना में हाजी शहजाद अली सदर और जावेद अली सचिव पद पर निर्वाचित हो गए। 


सोमवार को सुबह 9 बजे से मस्तान शाह कालौनी स्थित जे.टी.यू. मदरसा में वोटों की गिनती शुरू हुई। चार राउंड में हुई मतगणना में सदर पद पर हाजी शहजाद अली ने सर्वाधिक 4312 मत प्राप्त कर अपने निकटतम प्रतिद्व्न्दी वकील अहमद को 1656 मतों से पराजित किया। वकील अहमद को 2656 वोट मिले। सदर पद के लिए 5 उम्मीदवार मैदान में थे। इनमे अब्बास अली को 2079, हाजी सगीर अहमद को 1111 और अब्दुल हमीद को केवल 71 वोट ही मिल सके।  सचिव पद के चुनाव में जावेद अली 4737 वोट लेकर निर्वाचित घोषित किए गए उन्होंने चौकोने वाले मुकाबले में अपने निकटतम प्रतिद्वंदी मो जिब्राइल राईन को 1027 मतों से हराया। श्री राईन को 3710 मत प्राप्त हुए। बद्दू उफऱ् मोहम्मद सलीम को 1275 तथा मिस्टर मोहम्मद अलीम को मात्र 292 वोट मिले। निर्वाचन कमेटी सदर अब्दुल हमीद द्वारा निर्वाचित अध्यक्ष एवं सचिव को प्रमाण पत्र वितरित किया गया। मतगणना स्थल पर हजारों की संख्या में भीड़ मौजूद रही।