आप सभी के द्वारा माननीय प्रधानमंत्री के आह्वान पर आज जो जनता कर्फ्यू का पालन किया गया उसका मैं ह्रदय से आभारी हूँ । परन्तु हमें इसके पीछे की मूल भावना को समझने की आवश्यकता है , वस्तुतः कॅरोना एक संक्रामक रोग है जो कि पीड़ित व्यक्ति के सम्पर्क में आने से फैलता है ऐसी स्थिति में बचाव हेतु हमें अन्य लोगो से अनावश्यक संपर्क को आगे भी कुछ दिनों तक टालना होगा ।बचाव हेतु SOCIAL DISTANCING की मूल भावना को समझे । मित्रो रिश्तेदारों से आप कुछ दिनों बाद भी मिल सकते है , यथा संभव घरों में ही रहे , अगर बहुत आवश्यक है तो बाहर निकलते समय मार्क्स , चश्मा इत्यादि का प्रयोग करे । बार बार हाथ धोए । गर्म पानी से स्नान करे । प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने हेतु गर्म पानी , निम्बू इत्यादि का सेवन करे । कुछ दिनों का एकांत आप को बड़े संकट से बचा सकता है । पुनः पूर्ण सहयोग की आशा के साथ पुलिस आप की सेवा में सदैव तत्पर है ।
विवेक राज सिंह
पुलिस उपमहानिरीक्षक
छतरपुर रेंज ।
छतरपुर डीआईजी ने कहा पुलिस आपकी सेवा में सदैव तत्पर है, जनता को धन्यवाद देते हुए की सहयोग की अपील