छतरपुर जिले के सभी 16 मरीजों की कोरोना जांच रिपोर्ट आई नेगेटिव, अब कोई रिपोर्ट नहीं है पेंडिंग      

                               छतरपुर 29 मार्च। छतरपुर जिले के लिए अभी तक राहत की खबर है यहां से भेजी गई कोरोना वायरस की जांच की सभी 16 रिपोर्ट नेगेटिव आई है अब जिले में कोई रिपोर्ट आनी बाकी नहीं है। ला कैपिटोल होटल के कर्मचारी सहित जिले की सभी रिपोर्ट नेगेटिव आई है। होटल के संचालक सहित मरीजों के परिवार को होम आइसोलेशन से मुक्त कर दिया गया है। उधर ग्वालियर कि जिस व्यक्ति की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई थी और जो बाला 13 मार्च को होटल ला कैपिटोल में रुका था उसकी दूसरी जांच रिपोर्ट भी नेगेटिव आने से कोरोना वायरस का छतरपुर जिले में खतरा और कम हो गया है। जिला प्रशासन व पुलिस बार-बार छतरपुर जिले वासियों से अपील कर रही है कि वह प्रधानमंत्री व भारत सरकार के आदेश से किए गए लोक डाउन का पूरी तरह से पालन करें ताकि आगे आने वाले समय में छतरपुर जिले में कोरोना वायरस का खतरा उत्पन्न ना हो सके।