छतरपुर 12 अप्रैल। छतरपुर जिले के गौरिहार थाना में पदस्थ महिला थानेदार सरिता वर्मन ने आज पैदल मार्च निकाल कर लोगो को लोक डाउन का पालन करने की नसीहत दी। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी से सावधान रहें, सतर्क रहें और जब जरूरी हो तभी घर से निकले।पैदल मार्च के दौरान एसआई कुलदीप सिंह जादौन,प्रधान आरक्षक सोहन सैयाम,आरक्षक रॉकी सिंह व रहीश खान सहित अन्य पुलिस बल उनके साथ रहे। पैदल भ्रमण पँचायत भवन, बस स्टैंड,सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र,तहसील परिसर होते हुए लक्ष्मीगंज मोहल्ले,पुरानी बाजार, महल परिसर,रेवना रोड़, कछियाना मुहाल,नई बस्ती के बाद पुनः थाना परिसर में समाप्त हो गया।