जिला शिक्षा अधिकारी संतोष शर्मा के खिलाफ शिक्षकों की नारेबाजी, सेंट्रल मूल्यांकन के खिलाफ किया विरोध              

                  *जिला शिक्षा अधिकारी ने कलेक्टर को किया गुमराह**


छतरपुर 28 अप्रैल। छतरपुर में मूल्यांकन परिसर पर शिक्षकों का हंगामा,22 अप्रैल से छतरपुर में चल रहा है बोर्ड परीक्षाओं का उत्तरपुस्तिकाओ का चल रहा मूल्यांकन,कल एक शिक्षक को सर्दी जुकाम और बुखार होने से मेडिकल टीम ने किया था जिला अस्पताल में भर्ती जांच के लिए भेजा सेम्पिल,मूल्यांकन केंद्र एक्सीलेंस क्रमांक 1 पर शिक्षक कर रहे नारेबाजी,शिक्षक नेता एवं शिक्षकों ने जताया विरोध कोरोना वायरस के चलते सभी जिलों में शिक्षको घर पर जांच करने के लिए दी गई कॉपियां,लेकिन छतरपुर प्रशासन के द्वारा करवाया जा रहा स्कूल में मूल्यांकन,मौके पर पहुँचे एडीएम,तहसीलदार,सीएसपी, शिक्षा विभाग के अधिकारी सहित पुलिस बल,शिक्षकों के एकत्रीकरण में उड़ गई सोशल डिस्टेंस की धज्जियां,शिक्षा अधिकारी के खिलाफ की नारे बाजी।