कलेक्टर शीलेंद्र सिंह सिंह ने बंधीकला सोसाइटी में पकड़ा 500 क्विंटल गेहूं

 


 


छतरपुर 15 अप्रैल।  गेहूं खरीदी का कार्य आज से प्रारंभ हो चुका है छतरपुर कलेक्टर शीलेंद्र सिंह द्वारा  ईशानगर क्षेत्र मैं बनाए गए खरीदी केंद्रों का निरीक्षण किया गया इन केंद्रों में सुरक्षा की दृष्टि से सोशल डिस्टेंसिंग, और सैनिटाइजर,मार्क्स बग़ैरह के इंतजाम भी कराए गए हैं इसी क्रम में जब कलेक्ट शैलेंद्र सिंह बंधीकला सोसाइटी पहुंचे तो यहां 500 क्विंटल गेहूं रखा मिला यह गेहूं किसका था इसकी जानकारी अभी तक नहीं लग पाई है लेकिन सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यह गेंहू व्यापारी का है जिसने खरीदी होने से पहले समिति प्रबंधक व सेल्समेन से  सांठगांठ कर सोसायटी में गेहूं रखवा दिया था।


कलेक्टर द्वारा इस गेहूं को जप्त कर कार्रवाई के लिए अधीनस्थ कर्मचारियों को कहा गया था जिस पर छतरपुर एसडीएम प्रियांशी भवर ने कहा कि अभी इस बात की जानकारी चल रही है कि यह गेहूं किसका था जिसके बाद इस मामले में जब्ती की कार्रवाई की जाएगी। वहीं सूत्रों ने जानकारी देते हुए बताया कि इसी तरह बंधी कला में बने सामुदायिक भवन में भी अवैध रूप से गेहूं का भंडारण किया गया है जिस पर प्रशासन को संज्ञान लेकर कार्रवाई करनी चाहिए।