छतरपुर। जिला प्रशासन द्वारा एक दिन छोडृ़कर एक दिन खोलने की व्यवस्था की गई है। जिसका समय भी निर्धारित किया गया है परंतु देखने में आया है कि अधिकांश पुलिसवाले इन दुकानदारों के साथ समय अवधि के पूर्व दुव्र्यवहार करने लगते हैं। जिसके कारण मेहनत मजदूरी करने वाले गरीब लोग परेशान होकर अपनी बद्दुआएं देकर अपने अपने घर चले जाते हैं कई दुकानदारों ने बताया कि जब समय 8 से 12 बजे निर्धारित किया गया है तो उस समय में तो दुकानें खोलने दी जाएं। परंतु पुलिस के जवानों द्वारा 11 बजे से ही दुकानदारों को उठा दिया जाता है। जिसके चलते दुकानदारों में काफी रोष व्याप्त है। हो सकता है कि आगे चलकर कोई बड़ा हादसा न हो जाए।
समय के पहले दुकानदारों के साथ दुव्र्यवहार न किया जाए / विनोद अग्रवाल