तालाब में डूबने से 4 बच्चों की मौत

छतरपुर 12 मई। मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले के बमीठा थाना अंतर्गत राजापुरवा के पड़वा में तालाब में नहाने गए चार मासूम बच्चों की पानी में डूब जाने से मौत हो गई।मृतक अतुल पिता राजेन्द्र असाटी उम्र 12 साल, आफताब पिता नईम खान उम्र 13 साल, आनंद पिता संतोष साहू,जगदीश पिता हरप्रसाद साहू उम्र 12 साल सभी बमीठा थाना के रहने वाले है। पूरे गांव में घटना के बाद मातम छा गया है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा तैयार कर मर्ग कायम किया है।