छतरपुर 30 अप्रैल। छतरपुर एसपी कुमार सौरभ के निर्देशन में ट्रांसपोर्ट नगर चौराहे के पास में आरोपी करण राजा पिता विजय बहादुर सिंह बुंदेला निवासी सरकर राहुल पाल पिता बाबूलाल पाल निवासी सरकर थाना कुड़ीला जिला टीकमगढ़ के कब्जे से एक 315 बोर का कट्टा दो जिंदा कारतूस जप्त, टीवीएस स्पोर्ट मोटरसाइकिल बरामद, कार्यवाई के दौरान टीआई ओरछा रोड अरविंद सिंह दांगी, सहायक उपनिरीक्षक गिरजेश राजा आरक्षक उमा शंकर शुक्ला दिनेश, दाताराम मौजूद रहे।
टीआई अरविंद सिंह दांगी की कार्यवाई, दो आरोपी कट्टा कारतूस सहित गिरफ्तार