20 लाख की फिरौती मांगने पर ओरछा थाना पुलिस ने दो आरोपियों गिरफ्तार कर जेल भेजा


छतरपुर। धमोरा गांव निवासी बाबूलाल कुशवाहा और महेंद्र सैनी ने मनीराम कुशवाहा से मांगी थी फिरौती नहीं तो लड़के को उठा कर जान से मारने की दी थी धमकी,एसपी कुमार सौरव और ASP समीर सौरव एवं CSP उमेश चंद्र शुक्ला के निर्देशन पर ओरछा थाना टीआई अरविंद दांगी और उनकी टीम ने धमोरा गांव निवासी बाबूलाल कुशवाहा और महेंद्र सैनी को किया गिरफ्तार, ओरछा थाना टीआई ने बताया कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा मनीराम कुशवाहा धमोरा निवासी को अज्ञात व्यक्ति ने चिट्ठी लेख की कि 9 मार्च को वह छह लाख रुपए दे दे नहीं तो 10 मार्च तक पैसा ना मिलने पर मनीराम के लड़के को उठा लेंगे, और यदि 10 मार्च तक पैसे नहीं दिए तो 20 लाख मिलने के बाद ही मनीराम के लड़के को छोड़ा जाएगा, पुलिस द्वारा अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर अपनी मुखबरी तंत्र एवं वैज्ञानिक साक्ष्य की मदद से दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया और भेजा जेल, पुलिस ने बताया कि मनीराम कुशवाहा से 9 तारीख तक 6 लाख और 15 तारीख को 20 लाख की फिरौती मांगी थी इन आरोपियों ने और इन आरोपियों के द्वारा धमकी दी जा रही थी जिसकी शिकायत थाने में पहुंची और दोनों आरोपियों को ओरछा थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल।।