5 हजार की रिश्वत लेते पटवारी को लोकायुक्त ने पकड़ा / जीतेन्द्र रिछारिया

छतरपुर, 07 मार्च। 5 हजार रूपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों पटवारी पकड़ा,सागर लोकायुक्त की टीम की कार्यवाही,कलानी पटवारी महेंद्र वर्मा ने फौती नामांतरण करने के एवज में मांगी थी रिश्वत,आवेदक  पवन चतुर्वेदी ने रिश्वत देते पकड़ाया,डीएसपी राजेश खेड़े की टीम ने आरोपी को दबोचा।