बैंक प्रबंधक के घर लाखों की चोरी

भोपाल। राजधानी के कोहेफिजा थाना इलाके मे बेखौफ बदमाशों ने बैंक मैनेजर के मकान के ताले चटकाते हुए लाखो की नकदी कीमती जेवरात सहित लाखों का माल समेट लिया। घटना के समय जहां पर फरियादी अपने काम पर गए हुए थे, वही उनके परिवार वाले एक शादी में शामिल होने शहर से बाहर गए थे। थाना पुलिस के मुताबिक इलाके में स्थित ओम शिवनगर मैं रहने वाले 35 वर्षीय संजय नाथानी पिता गुरमुक दास नथानी ने शिकायत करते हुए बताया कि वह महाराष्ट्र बैंक में मैनेजर के पद पर पदस्थ हैं। इन दिनों उनके परिवार वाले एक पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने शहर से बाहर गए हैं, और वह घर में अकेले हैं। बीते दिन सुबह के समय व ताला डालकर अपने काम पर चले गए जय शाम को वह वापस लौटे तो देखा कि मकान का ताला टूटा पड़ा था, ओर कमरो मे रखा सामान बिखरा हुआ था। फरियादी मैनेजर ने पुलिस को बताया कि घर के अंदर घुसे चोरों ने यहां रखी अलमारियों के लाकर तो होते हुए उसमें रखी साढे तीन लाख की नगदी सहित सोने चांदी के जेवरात समेट लिए। चोरी गए माल की कीमत छह लाख से अधिक बताई गई है। शिकायत मिलने पर घटनास्थल की जांच के बाद पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी सुरागशी के प्रयास शुरू कर दिए हैं। पुलिस को आशंका है, कि वारदात को इलाके में ही सक्रिय बदमाशों ने अंजाम दिया होगा, जिन्हें घर के सूना रहने की जानकारी होगी। थाना पुलिस संदेहीयो से पूछताछ कर उनकी कुंडली खंगाल रही है।