बीमार पत्नी के लिए अस्पताल दूध लेकर जा रहे युवक के साथ पुलिस ने बेरहमी से की मारपीट


 


 


 


छतरपुर 22 मार्च। एक ओर जहां  पूरा देश कोरोना वायरस को लेकर संघर्ष कर रहा है जिसके संक्रमण को रोकने के लिए आज यानी रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आज जनता कर्फ्यू लगाने का आवाहन किया गया था जिसे सफल बनाने के लिए आम जनता के अलावा पुलिस प्रशासन के लोग भी पूरी तरह सक्रिय रहे लोगों ने पूरी निष्ठा से जनता कर्फ्यू का पालन किया और घरों में रहे केवल वही लोग बाहर निकले जिनकी कुछ मजबूरियां थी पर इस गंभीर माहौल के बीच छतरपुर पुलिस का बदरंग चेहरा भी सामने आया जिसने एक व्यक्ति को किसी अनुचित कारण की पीट दिया।


छतरपुर शहर के नीलकंठनगर,रेडियो कॉलोनी निवासी पीयूष तिवारी पुत्र संतोष तिवारी ने आरोप लगाया है कि जिस वक्त वह अपनी बीमार पत्नी जो कि डॉ आभा खरे के अस्पताल में भर्ती है उसके लिए दूध लेने अपने घर गया था तभी पन्ना नाके पर तैनात आरक्षक दिनेश मिश्रा एवं धर्मेंद्र चतुर्वेदी ने उन्हें रोका तो वह रुक गए मेरे रुकने के साथ ही आरक्षक वहां आए और मेरे साथ गाली गलौज करने लगे इतने में छतरपुर एडिशनल एसपी समीर सौरभ वहां पहुंचे और मेरे रूम पर डंडों से मारपीट कर दी।