भाजपा मुख्यालय में कांग्रेस पर बरसे ज्योतिरादित्य, बोले- सिंधिया को ललकार कर गलती की


भोपाल 12 मार्च। मध्यप्रदेश भाजपा मुख्यालय में पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों को संबोधित करते हुए आज ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस सरकार पर जमकर तीखा हमला बोला और शिवराज सिंह चौहान की खूब तारीफ की। उन्होंने कहा कि आज मेरे लिए बेहद भावुक दिन है। मैं खुद को भाग्यशाली मानता हूं कि इस परिवार (भाजपा) ने मेरे लिए अपने दरवाजे खोले और मुझे पीएम मोदी, नड्डा साहब और अमित भाई का आशीर्वाद मिला।


ज्योतिरादित्य ने कहा कि सिंधिया को ललकार कर गलती की गई। 1967 में मेरी दादी को ललकारा गया तो क्या हुआ? सरकार गिर गई। मेरे पिता पर हवाला के आरोप लगे तब क्या हुआ? बता दें कि सिंधिया ने वादों को पूरा नहीं करने पर कमलनाथ सरकार के खिलाफ सड़क पर उतरने की बात कही थी, जिस पर कमलनाथ ने उन्हें ललकारा था।


भाजपा मुख्यालय में सिंधिया ने कहा कि ‘अगर प्रदेश में दो नेता हैं, जो शायद अपनी कार में एसी ना चलाएं, वो केवल शिवराज सिंह और ज्योतिरादित्य सिंधिया हो सकते हैं। मेरी आशा है कि आप एक और हम एक, और जब एक और एक मिल जाएं तो दो नहीं ग्यारह होना चाहिए।’


रोडशो के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया भोपाल स्थित भाजपा कार्यालय पहुंचे थे, जहां उनका पार्टी नेताओं द्वारा स्वागत किया गया। शिवराज सिंह चौहान भी भाजपा कार्यालय में मौजूद रहे और सिंधिया से गुफ्तगू करते नजर आए। सिंधिया के स्वागत समारोह में शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि आज का दिन विशेष है।