नई दिल्ली,16 मार्च। मध्यप्रदेश की विधानसभा को अध्यक्ष द्वारा आगामी 26 मार्च तक स्थगित किए जाने के बाद मचे सियासी घमासान के बीच भारतीय जनता पार्टी ने कमलनाथ सरकार को बहुमत साबित करने के निर्देश देने के लिए सर्वोच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया है। अभी-अभी पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की तरफ से सर्वोच्च न्यायालय में एक याचिका दाखिल की गई है जिसकी सुनवाई 48 घंटे में करने की मांग की गई है। इस याचिका में शिवराज सिंह चौहान द्वारा कहा गया है कि मध्य प्रदेश की कमलनाथ सरकार अल्पमत में है और राज्यपाल के आदेश के बाद भी फ्लोर टेस्ट कराने से बच रही है इसलिए माननीय सर्वोच्च न्यायालय इस मामले में दखल दे और मध्यप्रदेश विधानसभा के अंदर कमलनाथ सरकार को बहुमत साबित करने का फरमान सुनाए।
भाजपा पहुंची सुप्रीम कोर्ट, कमलनाथ सरकार को फ्लोर टेस्ट का फरमान सुनाने की मांग