भोपाल। मध्यप्रदेश में सिंधिया के कांग्रेस छोड़ने के बाद सियासी घमासान के चलते सत्ता बनाने की कवायद में जुटी भाजपा ने आज भोपाल में पार्टी मुख्यालय में विधायक दल की बैठक के बाद अपने सभी विधायकों को दिल्ली रवाना कर दिया है। पार्टी सूत्रों ने बताया कि विधायको के 8 दल बनाए गए , जिनका एक लीडर बनाया गया है । आज बैठक के बाद इन विधायकों को घर जाकर कपड़े लेने तक की अनुमति नहीं मिली और पार्टी मुख्यालय से सीधे बसों के माध्यम से इन्हें भोपाल एयरपोर्ट ले जाया गया जहां से इन्हें दिल्ली भेजा जा रहा है।
ये सभी 26 को राज्यसभा वोटिंग और फ्लोर टेस्ट की स्थिति में भोपाल आएंगे। सूत्रों ने बताया कि गुरुग्राम मानेसर की होटल में भाजपा के इन विधायकों को रखने की व्यवस्था की गई है। अभी भी भाजपा के कौल और त्रिपाठी दो विधायक कमलनाथ के संपर्क में हैं।
भाजपा विधायक दल की बैठक के बाद सभी को ले जाया जा रहा दिल्ली,पार्टी दफ्तर से घर जाने, कपड़े लाने की भी नहीं मिली अनुमति*