भारत में कोरोना वायरस से पहली मौत


नई दिल्ली/कर्नाटक/कोच्चि: देश में कोरोना वायरस से संक्रमित एक व्यक्ति की मौत हो गई है. केन्द्र सरकार ने कहा है कि इस वायरस से कर्नाटक के कलबुर्गी में 76 वर्ष के उस व्यक्ति की मौत हो गई जिसके कोरोना वायरस से संक्रमित होने का शक है. इसके अलावा देश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 60 पर पहुंच गई है.
दुनियाभर में कोरोना वायरस का प्रकोप लगतार थमने का नाम नहीं ले रहा है. चीन में इस वायरस से अब तक 3000 से ज्यादा लोगों को अपनी जान गंवानी  पड़ी है जबकि चीन के बाहर भी इस वायरस का कहर जारी है. इटली में भी करीब 400 लोगों को इस वायरस के चलते जान गंवानी पड़ी है. दुनियाभर में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 1 लाख 15 हजार के ऊपर पहुंच चुकी है.
देश में अब तक कुल 52 कोरोना से संक्रमित मामलों की पुष्टि
देश में नए कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या दिल्ली और राजस्थान में एक-एक और मामले सामने आने के बाद बढ़कर 52 हो गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को यह जानकारी दी. मंत्रालय ने कहा कि दिल्ली में पांच पॉजिटिव मामले सामने आए हैं जबकि उत्तर प्रदेश में बुधवार सुबह तक नौ लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है.
मंत्रालय ने बताया कि 16 इतालवी नागरिकों समेत पीड़ितों की कुल संख्या 60 हो गई है. कर्नाटक और महाराष्ट्र में कोविड-19 के क्रमश: चार और दो पुष्ट मामले सामने आए हैं. लद्दाख में भी दो लोग कोरोना वायरस से पॉजिटिव मिले हैं. मंत्रालय ने कहा कि राजस्थान, तेलंगाना, तमिलनाडु, जम्मू-कश्मीर और पंजाब में एक-एक मामले हैं. केरल में अब तक नौ मामले सामने आए हैं जिनमें वो तीन मरीज भी शामिल हैं जिन्हें पिछले महीने ठीक होने के बाद छुट्टी दे दी गई थी.
वीडियो कॉल के जरिये मंगलवार को मेदांता और सफदरजंग अस्पतालों में भर्ती कोविड-19 के कुछ मरीजों से बात करने वाले केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्ष वर्धन ने कहा कि सभी संक्रमित व्यक्तियों की हालत स्थिर है और सुधार के संकेद दिख रहे हैं. अभी अपनाए जा रहे मौजूदा प्रोटोकॉल के मुताबिक संदिग्ध मामले की 'पुष्टि' से पहले उसका कम से कम दो बार परीक्षण किया जा रहा है।