छतरपुर कलेक्टर शीलेंद्र सिंह ने आज लवकुशनगर व गौरिहार में कोरोना संक्रमण रोकने हेतु व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया

  1. छतरपुर, 28 मार्च 2020
         कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह ने आज लवकुशनगर और गौरिहार पहुंचकर औचक निरीक्षण किया और कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के संबंध में की गई व्यवस्थाएं देखीं। उन्होंने लवकुशनगर और गौरिहार में अधिकारियों की बैठक लेकर सभी जरूरी व्यवस्थाएं दुरूस्त करने के निर्देश दिए।
    कलेक्टर श्री सिंह ने सीएमओ को नियमित रूप से सेनेटाइजर का छिड़काव कराने, बस्तियों में निवासरत गरीब व्यक्तियों को मास्क और साबुन उपलब्ध कराने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने एसडीएम से कहा कि रेहड़ी और हाथ ठेला लगाकर रोजगार करने वाले गरीब व्यक्तियों को नियमित रूप से खाने के पैकेट उपलब्ध कराएं और ऐसे व्यक्ति जिनके पास पात्रता पर्ची नहीं है, उनकी सूची बनाकर राशन वितरित कराना सुनिश्चित करें। एसडीएम द्वारा राशन वितरण के कार्य में लवकुशनगर के दो स्वयंसेवी संगठनों की जरूरतमंद व्यक्तियों के लिए मदद और कल से खाद्य पदार्थाें का विक्रय सुबह 8 से 10 बजे तक कराने के बारे में जानकारी दी गई।  
    स्थानीय समितियां गठित करने के लिए दिए निर्देश
    कलेक्टर ने अधिकारियों को ग्रामीण स्तर पर ग्राम रक्षा समिति के सदस्य, एएनएम, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और अन्य स्थानीय लोगों के साथ समितियां गठित करने के लिए निर्देशित किया। समिति ग्राम में कोरोना वायरस से बचाव के संबंध में जागरूक करने के साथ ही लॉकडाउन अवधि में अनावश्यक रूप से बाहर घूमने वाले व्यक्तियों को घर पर ही रहने के लिए भी जागरूक करेगी। इस कार्य में जरूरी सेवाओं से जुड़े लवकुशनगर के शासकीय विभागों के अधिकारी भी सहयोग करेंगे। कलेक्टर ने अपील की कि आगामी एक सप्ताह कोरोना से बचाव के लिए बहुत महत्वपूर्ण है, इसलिए इसकी रोकथाम हेतु सभी जरूरी प्रयास किए जाएं।
    चेक पोस्ट पर पैदल आने वाले व्यक्तियों की कराएं जांच
    कलेक्टर ने एसडीएम को चेक पोस्ट पर दूसरे जिले से पैदल आने वाले व्यक्तियों की सही ढंग से जांच कराने के बाद भोजन और वाहन व्यवस्था करने और घर तक भिजवाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने लवकुशनगर में कण्ट्रोल रूम की समीक्षा भी की। इसके बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गौरिहार का निरीक्षण कर गौरिहार और चंदला क्षेत्र के संबंधित अधिकारियों को कोरोना से बचाव के लिए सभी समुचित इंतजाम करने के निर्देश दिए। उन्होंने अपील की कि कोरोना से बचाव का बेहतर तरीका सोशल डिस्टेंसिंग अपनाकर साफ-सफाई रखना और घर में रहना है।
    एएनएम और आशा कार्यकर्ता का फील्ड में रहना जरूरी
    कलेक्टर ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के मैदानी कर्मचारियों की कोरोना संक्रमण से बचाव में महत्वपूर्ण भूमिका है। इसलिए सभी एएनएम और आशा कार्यकर्ता कल से अनिवार्य रूप से मुख्यालय में रहकर फील्ड में कार्य करना सुनिश्चित करें। लापरवाही बरतने पर कार्यवाही की जाएगी।