छतरपुर कोतवाली पुलिस ने पकड़ी अवैध शराब / जीतेन्द्र रिछारिया

छतरपुर 07 मार्च। आगामी होली त्योहार को दृष्टिगत रखते हुये अवैध शराब की बिक्री एवं परिवहन पर कुमार सौरभ पुलिस अधीक्षक छतरपुर व  समीर सौरभ अति. पुलिस अधीक्षक छतरपुर के द्वारा अवैध शराब के कारोबार में लिप्त व्यक्तियों के विरूद्व कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया था।
  उक्त तारतम्य में दिनाँक 06/07 मार्च 2020 की दरम्यानी रात मुखबिर की सूचना पर नजर बाग मोहल्ला छतरपुर मोहल्ला छतरपुर में आरोपी नरेन्द्र पिता बाबूलाल अहिरवार, उम्र 36 वर्ष, निवासी ग्राम लुगासी, थाना नौगाँव हाल निवासी निन्नी महाराज का किराये का मकान नजरबाग थाना कोतवाली छतरपुर के कब्जे से अवैध रूप से शराब का बिक्रय करते हुये पाये जाने पर देशी व अंग्रेजी शराब कुल मात्रा 56 लीटर, 520 एम.एल. कुल कीमती करीबन 22,000/-- रूपये की जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस थाना कोतवाली छतरपुर में अप.क्र.-81/2020, धारा-34(2) आबकारी अधिनियम का अपराध पंजीबद्ध किया गया।
     उक्त कार्यवाही में उमेश चन्द्र शुक्ला सी.एस.पी. छतरपुर के मार्गदर्शन व  टी.आई. कोतवाली सरिता बर्मन के निर्देशन में उनि. मोहर सिंह सिकरवार, उनि. राजकुमार तिवारी, आर.1182, कपिन्द्र सिंह, आर.279, चन्द्रशेखर प्रजापति, आर.681, राजेन्द्र रावत, आर.656, रामशरण त्रिपाठी, आर.860 संतराम अहिरवार, आर.966, राजेश अहिरवार व आर.1007 विकश खरे के द्वारा तत्परता से कार्य करते हुये अवैध शराब की बिक्री करते हुये शराब रेड कार्यवाही करने में सफलता प्राप्त की गई है।