छतरपुर 31 मार्च। छतरपुर जिले के लिए एक अच्छी खबर,छतरपुर में आज तक नही है कोई भी कोरोना का पॉजिटिव मरीज,छतरपुर कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह,SP कुमार सौरभ सहित उनकी टीम ने की जिले के लिए लगातार मेहनत, लॉक डाउन तक रहेगा प्रशासन सर्तक, प्रशासन ने जारी किए कोरोना से सम्बंधित आंकड़े।
छतरपुर में अब तक नही है कोई पॉजिटव कोरोना मरीज, प्रशासन की मेहनत रंग लाई