छतरपुर-फालतू बाहर घूमने वाले व्यक्तियों पर पुलिस प्रशासन का डंडा,शहर में घूम रहे ब्लैक कमांडो,100 डायल पुलिस, तो वही नगर पालिका के द्वारा शहर की प्रमुख मार्गों पर चलाई गई फोक मशीन और किया जा रहा है दवा का छिड़काव,वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर ब्लैक कमांडो टीम के हेड नृपेंद्र सिंह के द्वारा शहर में घूम रहे फालतू लोगों को दी जा रही है सख्ती से समझाइस शहर की गलियों में सड़कों पर ब्लैक कमांडो और पुलिस की टीम के द्वारा चप्पे-चप्पे पर की जा रही है चेकिंग और बाहर घूम रहे लोगों से की जा रही पूछताछ और दी जा रही है उन्हें समझाइस, तो वहीं छतरपुर नगर पालिका सीएमओ अरुण पटेरिया के द्वारा शहर की सड़कों पर डलवाई जा रही है दवा और फोक मशीन से किया जा रहा है दवा का छिड़काव, तो वहीं वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर ट्रैफिक पुलिस, सिटी कोतवाली पुलिस, सिविल लाइन पुलिस, ओरछा थाना पुलिस के द्वारा जगह जगह सख्ती से की जा रही है चेकिंग।