छतरपुर। कलेक्टर शीलेंद्र सिंह, एसडीएम प्रियांशी भंवर, नगर पालिका सीएमओ अरुण पटेरिया, सीएमएचओ विजय पथोरिया, यातायात प्रभारी पूर्णिमा मिश्रा आदि के द्वारा बाहर से आए हुए लोगों को घर तक पहुंचाने के लिए किया जा रहा है इंतजाम--
कोरोना वायरस की महामारी एवं लोक डाउन में फंसे छतरपुर में लोगों को उनके घर तक पहुंचाने के लिए इंतजाम किया जा रहा है, जिसमें जिला प्रशासन के द्वारा एक टीम गठित की गई और पहले लोगो की स्वास्थ विभाग के द्वारा जांच कराई गई और उनके खाने की व्यवस्था इसके बाद बसों के द्वारा उन्हें उनके घर तक पहुंचाने के लिए प्रयास किया जा रहा है। *कोरोना वायरस की जांच कर रही स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कहा लोगों की संख्या के मुताबिक हमारे पास कम कर्मचारी*
छतरपुर में बाहर के ठहरे हुए लोगों एवं बाहर से आए हुए लोगों की स्वास्थ विभाग की टीम के द्वारा उनके पास पहुंचकर के कोरोना वायरस की जांच की जा रही है लेकिन उनका कहना है की जिस तरह से लोगों की संख्या अधिक है उस तरह से स्वास्थ विभाग की टीम में भी बढ़ोतरी होनी चाहिए स्वास्थ्य विभाग की टीम में संख्या कम है जिला प्रशासन के निर्देश एवं कलेक्टर एवं सीएमएचओ के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार कार्य कर रही है और आज बस स्टैंड पर रुके हुए बाहर से आए हुए लोगों की कोरोना वायरस जांच की गई।