छतरपुर 14 मार्च। छतरपुर में अंधे हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा,सीएसपी उमेश शुक्ला ने प्रेस कांफ्रेंस में किया खुलासा,आरोपी विनोद पटेल ने मकान मालिक की पत्नी कुमकुम उर्फ अनुराधा तिवारी के साथ दुष्कर्म के बाद की थी हत्या,लंबे समय से आरोपी अपने मकान मालकिन पर रखता था बुरी नजर,शराब के नशे में आरोपी ने की थी हत्या,10 मार्च होलिका दहन के दिन की घटना, छतरपुर शहर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के छुई खदान का था मामला,सिविल लाइन टीआई विनायक शुक्ल की टीम ने आरोपी को दबोचा।
छतरपुर में किराएदार ने मकान मालकिन के साथ दुष्कर्म के बाद की थी हत्या,पुलिस ने किया खुलासा