छतरपुर में कोई व्यक्ति भूखा न रहे - जिला प्रशासन

छतरपुर। जिला कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह के निर्देशानुसार नगरपालिका परिषद, छतरपुर द्वारा कोरोना महामारी के कारण उत्पन्न परिस्थिति को देखते हुए शहर में रुके हुये गरीब परिवार, उपेक्षित व्यक्तियों एव निराश्रितों को उनके निवास पर लंच पैकेट के माध्यम से भोजन प्रदाय किया जा रहा है। कल दोपहर में जिला अस्पताल परिसर में संचालित आश्रय स्थल में ठहरे लोगों एवं बसस्टैंड  पर रूके लोगों को लंच पैकेट वितरित किये गये l इसी प्रकार रात्रि मे ट्रांसपोर्ट नगर एवं आसपास की गरीब बस्ती तथा बस स्टेण्ड, आश्रय स्थल आदि स्थानों पर लगभग 200 लंच पैकेट वितरित कराये गये जिला प्रशासन की मंशा के अनुसार शहर में कोई व्यक्ति एवं परिवार, भूखा न रहे, इस हेतु नगरपालिका परिषद छतरपुर निरंतर प्रयत्नशील एवं प्रयासरत है |