छतरपुर 21 मार्च। मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले में अब तक एक भी कोरोना पॉजिटिव का मरीज नही है। कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह और SP कुमार सौरभ ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि जिले में अभी तक नही है कोरोना वायरस का कोई भी पॉजिटिव मरीज। उन्होंने बताया कि 2 लोगों की शाम तक जांच रिपोर्ट आनी बाकी है। कलेक्टर ने जनता से मीडिया के माध्यम से अपील करते हुए कहा कि सावधान रहें सर्तक रहे प्रशासन के आदेश का पालन करे,जिले में राशन की व्यवस्था भी पर्याप्त है। डरने ओर घबराने की जरूरत नही, लेकिन सर्तक ओर सावधान होने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि दोपहर12 से 4 बजे तक ही अपनी दुकानें खोले,जरूरत हो तभी घर से निकले,जरूरत पड़ी तो प्राइवेट हॉस्पिटल की भी सेवाय प्रशासन लेगा।
छतरपुर में नही है कोई कोरोना पॉजिटिव,कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह,SP कुमार सौरभ ने की अपील - सतर्क रहें सावधान रहें,राशन की पर्याप्त वयवस्था प्रशासन के पास है / मनोज सोनी