छतरपुर में पकड़ी अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री

 


पुलिस अधीक्षक छतरपुर कुमार सौरभ एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ एवं नगर पुलिस अधीक्षक उमेश चंद्र शुक्ला द्वारा जिले में लगातार हो रहे आयुध अधिनियम मामले को गंभीरता से लेते हुए उनके रोकथाम हेतु थाना प्रभारीयो को निर्देशित किया गया था और पुलिस अधीक्षक और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के निर्देश में थाना सिविल लाइन छतरपुर के थाना प्रभारी विनायक शुक्ला की टीम ने मुखबिर की सूचना के आधार पर दिनांक 11.3.2020 को ग्राम कदारी में आरोपी देवीदीन विश्वकर्मा के घर पर छापा मार कार्यवाही करते हुए अवैध कट्टे बनाने की सामग्री जप्त की और आरोपी देवीदीन विश्वकर्मा पिता वृंदावन विश्वकर्मा ग्राम कदारी को थाना सिविल लाइन ने पकड़ लिया, पुलिस ने बताया कि पूर्व में बड़ा मलहरा में इस व्यक्ति के द्वारा अवैध हथियार बनाए जा रहे थे इसकी पूछताछ जारी है और जिन लोगों को यह हथियार बेचे गए और कुछ व्यक्तियों के द्वारा यहां पर आकर के सामान खरीदे बेचे एवं सुधरवाये गए हैं उनकी भी पूछताछ जारी है सामग्री और अवैध कट्टा फैक्ट्री को पकड़ने में विनायक शुक्ला, बृजेंद्र कुमार, रवि प्रताप, सतीश, हरचरण, धर्मेंद्र, दिनेश की महत्वपूर्ण भूमिका रही।।