छतरपुर में शराब अहाते एवं शॉप बार बंद करने के आदेश


छतरपुर 22 मार्च। कोरोना वायरस संक्रमण रोकने के लिए छतरपुर कलेक्टर शीलेंद्र सिंह ने देशी ओर विदेशी शराब दुकानों में संचालित अहाते एवं शॉपबार बन्द करने के दिये निर्देश। अहाते पर एकत्रित होकर पीते थे लोग शराब। कोरोना  फैलने का रहता है डर,31 मार्च तक रहेंगे बन्द,निर्देश का पालन ना करने वालो पर होगी कार्यवाही। पूरे MP में खुली है शराब दुकाने।