छतरपुर मेंअवैध उत्खनन और परिहवन के 71 मामलों में 84 लाख का अर्थदंड एलएनटी मशीनों पर ठोका 3 लाख तक का जुर्माना

 


छतरपुर। कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह ने एक बार फिर अवैध उत्खनन और परिवहन करने वाले माफियाओं के विरुद्ध जुर्माने की बड़ी कार्यवाही की है। जिले के विभिन्न स्थानों पर अवैध खनन एवं परिवहन करते हुए पकड़े गए 71 वाहनों के विरुद्ध 84 लाख 58 हजार 200 रुपए का अर्थदंड किया है। पकड़े गए वाहनों में ज्यादातर रेत से भरे ट्रक शामिल हैं। 
खनिज अधिकारी अमित मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि विभिन्न क्षेत्रों में पकड़े गए इन वाहनों के खिलाफ कलेक्टर ने बड़ी कार्यवाही की है। इन वाहनों में 5 एनएनटी मशीनें भी शामिल हैं। वहीं दो दर्जन से अधिक ट्रक एवं इतने ही ट्रैक्टर भी शामिल हैं। कलेक्टर ने मशीनों पर 3 लाख रुपए तक जुर्माना ठोका है जबकि ट्रकों पर 2 लाख रुपए तक के जुर्माने ठोके गए हैं। कलेक्टर की उक्त कार्यवाही से अवैध उत्खनन कर रहे माफियाओं में दहशत व्याप्त है।


*इनके विरुद्ध की गई कार्यवाही*
खनिज विभाग के अनुमोदन पर कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह ने जिन वाहन मालिकों के खिलाफ अर्थदंड की कार्यवाही की है उनमें बाबूराजा, रामप्रकाश यादव, अरविंद सिंह, विवेक सिंह, अवधेश सिंह, भोजराज, सुनील वर्मा, राममनोहर, अजय यादव, बृभभूषण सिंह, साबिर खान, तौकीर, मो. आरिफ, प्रदीप कुमार, रामसुफल, सुखलाल, बीना देवी, मकसूद खान, महेन्द्र पाठक, भान सिंह, किशन यादव, शादाब अहमद, प्रकाश पांडे, शशिकांत चौरसिया, सुरेन्द्र चौरसिया, रूपेन्द्र सिंह हाड़ा, दिनेश यादव, अरुण, सोहन यादव, हेमंत कुमार गौतम, कल्लू राय, दिनेश चतुर्वेदी, कृष्णकांत, राजेश कुमार, शाहिद खान, अरविंद कुमार, अरुण कुमार, शिवराम तिवारी, मुकेश शुक्ला, मोहित सिंह, गोविंद पाल, राजेश कुमार, सावित्री सिंह, वकीला बेग, श्यामचरण, विनोद कुमार, गौरव अग्रवाल, रणवीर सिंह, अमरेन्द्र बहादुर सिंह, अंशु सिंह, विवेक सिंह, अहमद बिलाल अंसारी, सत्यप्रकाश, अमित सिंह, विपुल प्रताप सिंह, अजय कुमार, छोटे लाल, श्रवण कुमार, राजवंत यादव, ऋषिकेश यादव, रंजीत कुमार, प्रकाश पांडे, अमित शर्मा, विजय कुमार, सुनील वर्मा, प्रेमनारायण, अमित कुमार निगम, अमरजीत सिंह, अनीश कुमार शामिल हैं।