छतरपुर, 28 मार्च 2020
छतरपुर जिले में कोरोना वायरस से बचाव और संक्रमण के दृष्टिगत जिला दण्डाधिकारी द्वारा छतरपुर जिले में लागू की गई प्रतिबंधात्मक निषेधाज्ञा धारा 144 का उल्लंघन करने पर दो फल विक्रेताओं मोहम्मद नदीम राइन और मोहम्मद नईम राइन के विरूद्ध थाना सिटी कोतवाली में विभिन्न धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है।
कृषि उपज मण्डी छतरपुर के प्रभारी सचिव नरेश चन्द्र खरे ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि शनिवार को उक्त दोनों फल विक्रेताओं द्वारा जिला दण्डाधिकारी के प्रतिबंधात्मक आदेश का उल्लंघन करते हुए अनाधिकृत स्थान से तरबूज का विक्रय किया जा रहा था। अतः आदेश की अवहेलना पर दोनों के विरूद्ध थाना सिटी कोतवाली में एफआईआर दर्ज कराने की कार्यवाही की गई है।
धारा 144 के उल्लंघन पर फल विक्रेताओं के विरूद्ध एफआईआर दर्ज