छतरपुर 12 मार्च। छतरपुर जिले के ग्राम गुलगंज सरपंच बब्लू यादव अपने बच्चों की फीस एक लाख रुपए लेकर छतरपुर आ रहे थे उसी दौरान गांव के ही दबंग कृष्णा सिंह, विजय सिंह, अजय सिंह, मनोज सिंह, पूरन सिंह, रोशन सिंह, रामराजा, आशु सिंह,सूरज सिंह सहित एक दर्जन लोगों ने सरपंच की बंदूक छुड़ाकर किए हवाई फायर और एक लाख रु लेकर चले गए और साथ में गले में सोने की चेन भी ले गए पूरा मामला की रिपोर्ट गुलगंज थाने में और गंभीर रूप से घायल सरपंच को छतरपुर के जिला अस्पताल लाया गया परिवार के लोगों को सूचना मिली तो उन लोगों ने परिवार के 9 लोगों पर वर्साये लाठी-डंडे और किया जानलेवा हमला औराई गंभीर चोटें परिवार के लोगों के साथ सरपंच को जिला अस्पताल में किया गया भर्ती गुलगंज थाना पुलिस ने विजय सिंह, अजय सिंह, रामराजा को पुलिस ने लिया हिरासत में।