छतरपुर 21 मार्च। मध्यप्रदेश के जबलपुर में कोरोना वायरस के 4 मरीजों की पुष्टि हो जाने के बाद छतरपुर जिला कलेक्टर शीलेंद्र सिंह ने कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए तत्काल कदम उठाते हुए जबलपुर से आने वाली सभी बसों को छतरपुर आने के लिए प्रतिबंधित कर दिया है। उक्त आदेश अभी आगामी 31 मार्च तक लागू रहेगा जो आवश्यकता अनुसार बढ़ाया जा सकेगा। ज्ञातव्य की अभी तक मध्य प्रदेश कोरोना वायरस के संक्रमण से अछूता था लेकिन शुक्रवार को जबलपुर के चार व्यक्तियों के कोरौना पॉजिटिव होने के बाद मध्यप्रदेश में भी कोरोना का संक्रमण प्रारंभ हो गया है।
जबलपुर मैं कोरोना का संक्रमण होने के कारण जबलपुर से छतरपुर आने वाली बसे प्रतिबंधित