छतरपुर,08 मार्च। मध्यप्रदेश शासन में बड़ी लापरवाही सामने आई है, जेल में बंद प्राचार्य डॉ. एनपी निरंजन का स्थानांतरण शासकीय नवीन महाविद्यालय नौगांव से शासकीय राजा हरपाल सिंह महाविद्यालय हरपालपुर कर दिया गया है l जबकि दो दिन पहले ही अदालत ने उन्हें 16 साल की सजा सुनाई किंतु उच्च शिक्षा विभाग अभी मेहरबान है l शासकीय नवीन महाविद्यालय नौगांव के प्राचार्य डॉ. एनपी निरंजन को उत्तर पुस्तिकाओं में हेरफेर छेड़छाड़ के मामले जहाँ छतरपुर अदालत ने 16 साल की कठोर सजा 2 लाख 10 हजार जुर्माना की सजा सुनाते हुये जेल भेज दिया ।
वही उच्च शिक्षा विभाग द्वारा 7 तारीख को जारी स्थानांतरण सूची में प्राचार्य को नौगॉव से हरपालपुर महाविधायल का प्राचार्य पद स्थानांतरण कर दिया l
जेल में प्राचार्य और कर दिया ट्रांसफ़र