जिला कलेक्टर का छतरपुर नागरिकों से अनुरोध l
-------------------------------------
मेरा छतरपुर वासियो से अनुरोध है की अनावश्यक कारणों से घरो के बाहर ना निकलें l लॉकडाउन के नियमो को ना मान कर आप लोग खुद के स्वास्थ के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं क्यूंकि कोरोना वायरस को रोकने का एक ही माध्यम है, वह है उससे बचाव l
अगर फिर भी लोग प्रशासन द्वारा दिए गए निर्देशों को नहीं मानते है तो सख्ती करते हुए कर्फ्यू भी लगाया जा सकता है l
प्रशासन द्वारा सुबह 8 से 12 बजे तक जो खाद्यान्न विक्रय की समय अवधि है उसे आगामी दिनों मे कम किया जा सकता है, क्यूंकि अनावशयक रूप से लोग बहार निकलते पाए गए हैं l
जो गरीब लोग है उन्हें जिला प्रशासन और आम नागरिको के सहयोग से भोजन पैकेट प्रदान किये जा रहे हैं l
ज़िले के कण्ट्रोल रूम नंबर 07682-248546 पर आप सूचित कर सकते हैं की ज़िले मे कहीं भी ऐसे कोई गरीब नागरिक हों जिन्हे खाने या अन्य किसी चीज़ की आवश्यकता हो उन्हें प्रशासन द्वारा पूरी साहयता प्रदान की जाएगी। शीलेन्द्र सिंह
जिला कलेक्टर (म.प्र.)