छतरपुर 14 मार्च। मध्यप्रदेश के छतरपुर में पूर्व में हुई चोरी का खुलासा पुलिस ने किया है इस खुलासे में एक नया मोड़ सामने आया है दुकानदार सुनील सोनी ने रचा था अपनी ही दुकान में चोरी का षड्यंत्र सुनील सोनी के घर से पुलिस ने चोरी का माल भी बरामद किया है।
सर्राफा व्यवसाई की दुकान में चोरी की घटना में आया नया मोड़ संचालक सुनील सोनी ने अपने परिवार के साथ मिलकर कि अपनी ही दुकान में सोने चांदी जेवरात की चोरी। बोरों में भरकर अपने ही घर में छुपाया था चोरी का सामान।
उपनिरीक्षक रजनी गुप्ता फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट डॉग स्कॉट सिटी कोतवाली थाना प्रभारी सरिता वर्मन खुद सुनील सोनी के घर पहुंची जहां चोरी का माल बरामद किया। घरवालों ने मिलकर रची थी दुकान में चोरी की घटना।