ज्योतिरादित्य समर्थक 19 विधायकों ने विधानसभा अध्यक्ष को भेजा इस्तीफा, जाएगी कमलनाथ सरकार

ज्योतिरादित्य सिंधिया के इस्तीफे के बाद कांग्रेस के 14 विधायकों ने भी इस्तीफा दिया। इंदौर कांग्रेस के अध्यक्ष ने भी इस्तीफा दिया। मध्य प्रदेश में कांग्रेस सरकार के 14 बागी विधायकों ने स्पीकर को इस्तीफा भेज दिया है. राज्य में सिंधिया खेमे के 28 विधायकों के बागी होने की खबर है. ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कुछ देर पहले ही अपना इस्तीफा ट्वीट किया है.