कल दोपहर 12 बजे इस्तीफे का एलान करेंगे कमलनाथ !          

                         भोपाल,19 मार्च। मध्यप्रदेश में मचे सियासी ड्रामे और उठापटक के बाद सुप्रीम कोर्ट द्वारा कल शाम 5:00 बजे तक कमलनाथ सरकार को बहुमत साबित करने का फरमान सुनाया गया तो मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कल दोपहर 12:00 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाने की घोषणा की है। कयास लगाए जा रहे हैं कि इस कॉन्फ्रेंस में अपनी बातों को मीडिया के माध्यम से जनता के सामने रखेंगे और उसके तुरंत बाद त्यागपत्र देने की घोषणा कर राजभवन जाकर राज्यपाल लालजी टंडन को अपना त्यागपत्र सौंप देंगे। राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि आज सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद अब कोई विकल्प सरकार के पास नहीं बचा है और सदन में बहुमत साबित करने की बजाय उसके पहले ही वह त्यागपत्र दे देंगे। चूंकि सुप्रीम कोर्ट के निर्णय में केवल 24 घंटे का ही समय कमलनाथ के पास है, ऐसे में यह माना जा रहा है कि इतने कम वक्त में वह अपने बेंगलुरु में बैठे बागी विधायकों से नहीं मिल सकते और ना ही उन्हें अपने पाले में कर सकते हैं, तो अब कमलनाथ के पास और कोई चारा नहीं बचता कि वह अपनी सरकार बचा सकें। राजनैतिक जानकारों का मानना है कि अब  कमलनाथ ने त्यागपत्र देने का पूरा मन बना लिया है।