कलेक्टर ने माइनिंग माफियाओं पर ठोका 65 लाख का जुर्माना

 



छतरपुर। कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह ने छतरपुर जिले का कार्यभार संभालते ही न सिर्फ प्रशासनिक व्यवस्था को चुस्त-दुरूस्त करने के लिए सरकारी कार्यालयों के भ्रमण शुरू कर दिए हैं बल्कि वे विभागीय कामों को भी समय से निपटाने में जुट गए हैं। महीनों से माइनिंग माफिया के खिलाफ लंबित जुर्माने के 84 प्रकरणों को उन्होंने एक साथ निपटाते हुए लगभग 65 लाख 31 हजार 700 रूपए के अर्थदण्ड अधिरोपित किए हैं। ज्यादातर जुर्माने रेत माफियाओं के खिलाफ ठोके गए हैं। जिले के विभिन्न हिस्सों में पकड़ी गईं 9 एलएनटी मशीनों, 31 ट्रकों और 44 ट्रेक्टरों के खिलाफ अर्थदण्ड की कार्यवाही की गई है। ज्यादातर ट्रक यूपी के माफियाओं के बताए गए हैं। 
जिला खनिज अधिकारी अमित मिश्रा ने बताया कि उक्त मामले कई महीनों से लंबित पड़े थे जिन्हें कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह द्वारा निराकृत किया गया है। कलेक्टर ने अवैध उत्खनन एवं परिवहन करते हुए पकड़े गए ट्रेक्टरों के औसतन 10 हजार रूपए प्रति ट्रेक्टर, ट्रकों के खिलाफ 40 हजार से लेकर चार लाख तक के जुर्माने ठोके गए हैं। इसी तरह एलएनटी और जेसीबी मशीनों पर 80 हजार से लेकर सवा दो लाख तक के जुर्माने अधिरोपित किए गए हैं। कलेक्टर के इस एक्शन से रेत माफियाओं और अवैध रूप से उत्खनन कर रहे लेागों में हड़कंप की स्थिति बनेगी। 


*अवैध उत्खनन, परिवहन कर रहे इन लोगों पर हुई कार्यवाही*
जिला खनिज विभाग द्वारा अर्थदण्ड के लिए जिन वाहन मालिकों के विरूद्ध कार्यवाही की गई उनमें कुलदीप यादव, दयाराम सोनकर, रामबाबू अवस्थी, बबलू यादव, श्रीमति लाडूबाई, लखनपुरी गोस्वामी, दीपक सैनी, रिपुसूदन, पवन यादव, लक्ष्मण प्रसाद मिश्रा, मुकेश पटेल, प्रशांत कुड़ेरिया, अभय प्रताप सिंह, रमन राजे ठाकुर, शिशुपाल सिंह, सुकेन्द्र सिंह, बृजेन्द्र पटैरिया, विनोद शर्मा, मोहम्मद हसीब, सुन्नू साहू, लवकेश पटैरिया, पवन कुमार, सूर्यप्रताप सिंह बुन्देला, संजय तिवारी, शेख नफीस, श्रीमति प्रीति पटैरिया, गीता गोस्वामी, मोहन गिरी, देवेन्द्र कुमार सोनी, दशरथ यादव, पुष्पेन्द्र कुमार तिवारी, राहुल सेन, संजू चौरसिया, रामप्रकाश, कुमुद पालीवाल,  बलराम आदिवासी, संजय कुमार, अवधेश सिंह, ऋषि पाल सिंह, अरूण कुमार, मोहम्मद अतीक, अरविंद सिंह, राम सिंह बुन्देला, कैलाश यादव, अरविंद रैकवार, मईयादीन शर्मा, शाकिब खान, वीरन यादव, कृष्णकांत द्विवेदी, वीरेन्द्र पाठक, अरविंद सिंह परमार, धनप्रसाद लोधी, मतलूब, विष्णु प्रसाद कुड़ेरिया, जीवनलाल राजपूत, पुष्पेन्द्र कुमार तिवारी, बालमुकुन्द विश्वकर्मा, आकाश सिंह, सर्वेश कुमार, पवन कुमार, उत्तम कुमार, विनोद कुमार, मनोज कुमार राजपूत, नरेन्द्र सिंह यादव, ओमप्रकाश वर्मा, प्रमोद कुमार, बद्री विशाल त्रिपाठी, बाबू खान, दिलीप कुमार, श्रीमति नीलम सिंह, प्रदीप सिंह, राकेश यादव, अंशुभान सिंह, सिराज अहमद, पुष्पेन्द्र कचेर, अजय कुमार वर्मा, हसीब अली, इमरान खान, उत्तम कुमार, श्रीमति सुमनदेवी, देवेन्द्र कुमार, मोहम्मद अनीस, शादाब अहमद, पवन कुमार शामिल हैं।