भोपाल 20 मार्च। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने इस्तीफा देने का ऐलान कर दिया है अभी-अभी भोपाल में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि वह दोपहर 1:00 बजे राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंप देंगी उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर तीखे हमले करते हुए कहा कि प्रदेश की 7:30 करोड़ जनता के साथ भारतीय जनता पार्टी ने विश्वासघात किया है उन्होंने कहा कि पूरे देश ने सत्ता पाने कि भाजपा की छटपटाहट और उनके द्वारा किए जा रहे दांवपेच देखे हैं और इसका परिणाम आने वाले समय में मध्य प्रदेश की जनता जरूर देगी उन्होंने कहा कि उन्होंने अपनी 15 महीने की सरकार में मध्य प्रदेश के विकास में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी और भाजपा लगातार उनकी सरकार को अस्थिर करने का प्रयास करती रही कमलनाथ के द्वारा स्थिति की घोषणा करने के बाद अब सुप्रीम कोर्ट द्वारा निर्देशित आज प्रदेश विधानसभा में होने वाला प्रोटेस्ट नहीं होगा और 15 माह पुरानी कमलनाथ सरकार गिर जाएगी आने वाले समय में भारतीय जनता पार्टी प्रदेश की सत्ता पर एक बार पुनः काबिज हो जाएगी।
कमलनाथ ने की इस्तीफा देने की घोषणा, नहीं होगा फ्लोर टेस्ट*