छतरपूर- कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर प्रशासन द्वारा पूर्व में होटलों गेस्ट हाउस होमस्टे को आदेश जारी कर अपने आरो के नागरिकों की जानकारी देने के लिए कहा गया था इनमें से एक होटल व गेस्ट हाउस द्वारा तय समय पर जानकारी नहीं दी गई जिन पर प्रशासन द्वारा कार्यवाही की गई है आपको बता दें कि अभी खजुराहो में विभिन्न होटलों में एवं होमस्टे में कुल 33 विदेशी नागरिक रुके हुए हैं। सभी विभिन्न तारीखों में खजुराहो पहुंचे हैं।
सभी विदेशी नागरिकों का स्क्रीनिंग एवं मेडिकल टेस्ट कराया गया है और सभी विदेशी नागरिक स्वस्थ है।
सभी विदेशी नागरिकों को उनके आगमन की तिथि से 14 दिवस के लिए उनके वर्तमान रुके हुए स्थान पर ही होम कोरोंटाइन कर दिया गया है।बेल्जियम एंबेसी से मिले पत्र के आधार पर बेल्जियम से आए विदेशियों को अगले 2 दिन में दिल्ली में उनके एंबेसी पहुंचा दिया जाएगा।
बाकी विदेशियों को एंबेसी द्वारा जैसे पत्र जारी किए जाएंगे उक्त अनुसार कार्रवाई की जाएगी।
Source ¦¦ जनसंपर्क विभाग छतरपुर मध्य प्रदेश