कोरोना संक्रमण के खतरे के बीच सरकार ने तय की मास्क व सैनिटाइजर की कीमतें

              नई दिल्ली 20 मार्च। पूरे विश्व सहित भारत में लगातार पांव पसार रहे कोरोना वायरस के संक्रमण मैं देश में सैनिटाइजर व मास्क की कीमतों में हो रही बेतहाशा वृद्धि को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। केंद्रीय खाद्य मंत्री रामविलास पासवान ने ट्वीट कर यह जानकारी दी उन्होंने कहा, कि सरकार ने देश में मास्क व सैनिटाइजर की कीमतें तय कर दी हैं ताकि सही कीमतों पर ये जरूरी सामान लोगों को आसानी से मिल सकें। पासवान ने कहा कि “आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत 2 और 3 प्लाई मास्क में इस्तेमाल होने वाले फैब्रिक की कीमत वही रहेगी जो 12 फरवरी 2020 को थी, 2 प्लाई मास्क की खुदरा कीमत 8 रु./मास्क और 3 प्लाई की कीमत 10 रु./मास्क से अधिक नहीं होगी।”


अगले ट्वीट में राम विलास पासवान ने कहा कि हैंड सेनिटाइजर की 200 ML बोतल की खुदरा कीमत 100 रु. से अधिक नहीं होगी। अन्य आकार की बोतलों की कीमत भी इसी अनुपात में रहेंगी। ये कीमतें 30 जून 2020 तक पूरे देश में लागू रहेंगी।