कोरोना से लड़ाई में विधायक आलोक चतुर्वेदी का 25 लाख रुपये की मदद का एलान,20 लाख निधि से व 5 लाख निजी तौर पर दिए


छतरपुर। वैश्विक स्तर की महामारी कोरोना से छतरपुर की जनता को बचाने एवं उन्हें स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने की दिशा में छतरपुर विधायक आलोक चतुर्वेदी ने बड़ा एलान किया है। उन्होंने इस लड़ाई में *25 लाख* रुपये देने की घोषणा की है साथ ही विधायक  चतुर्वेदी ने छतरपुर जिले की जनता से अपील की है कि है वे अपने एवं अपने परिवार की सुरक्षा के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा घोषित किये गए 21 दिन के लॉक डाउन का भी सख्ती से पालन करें।


छतरपुर विधायक आलोक चतुर्वेदी ने प्रेस नोट के माध्यम से जानकारी देते हुये बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण एक गंभीर समस्या है। इस समस्या से निपटने के लिए हमारा जिला अस्पताल उपकरणों और जरूरी  चिकित्सा सामग्री से लैस हो इसके लिए वे अपनी विधायक निधि से  10लाख रुपये की राशि प्रदान करेंगे। इसी तरह छतरपुर विधानसभा क्षेत्र की ग्रामीण क्षेत्र एवं शहरी क्षेत्र की गरीब,मलिन बस्तियों में मास्क, सैनिटाइजर आदि के वितरण के लिए जिला प्रशासन को विधायक निधि से 10लाख रुपये की राशि प्रदान करेंगे। श्री चतुर्वेदी ने कहा कि 21 दिनों के लॉक डाउन का समय गरीब परिवारों के लिए बहुत विपरीत हो सकता है इस समय मे गरीब परिवारों के सामने खाने पीने का संकट निर्मित न हो इसलिए विधायक श्री चतुर्वेदी ने व्यक्तिगत पूंजी से जिला प्रशासन को *05लाख* रुपये की राशि देने का फैसला किया है। श्री चतुर्वेदी ने कहा कि इस राशि से जिला प्रशासन तमाम सुरक्षा मापदंडों को अपनाते हुए छतरपुर विधानसभा क्षेत्र के गरीब परिवारों तक 21 दिन निशुल्क भोजन उपलब्ध कराने की व्यवस्था सुनिश्चित कर सकता है।
श्री चतुर्वेदी ने यह भी कहा कि वे जरूरत पड़ने पर भविष्य में भी हर सम्भव मदद के लिए तैयार हैं।उन्होंने जिले के अन्य राजनेताओं,सामाजिक संस्थाओं से भी आगे आकर इस संकट की घड़ी में लोगों की मदद करने की अपील की है साथ ही छतरपुर के लोगों को भरोसा दिलाया है कि वे इस लड़ाई में अपनी जनता के साथ खड़े हैं। घबराने की कोई जरूरत नही है,छतरपुर में जीवन उपयोगी सामग्री की कोई कमी नही है लेकिन हमें फिर भी सुरक्षा संबंधी सारे नियमों का पालन करते हुए जिला प्रशासन और अपने स्वास्थ्य अमले का साथ देना चाहिए।