लवकुशनगर और बिजाबर को जिला बनने अभी और करना होगा इंतजार / भूपेंद्र सिंह



 


 


 


छतरपुर 18 मार्च। प्रदेश की राजनीति में जिस तरह सत्ता को हथियाने की उठक पटक चल रही है उसने राजनीति के गिरते स्तर को सबके सामने ला दिया है मध्यप्रदेश के कांग्रेस और भाजपा विधायकों की परेड़  राजस्थान, हरियाणा  कर्नाटक तक हो रही है जिसे पूरा देश देख रहा है इसी बीच कमलनाथ सरकार ने कई अहम फैसले दिए जिनमें आयोग के अध्यक्ष की घोषणा के साथ प्रदेश में तीन अन्य जिले बनाने की घोषणा की गई है लेकिन ऐसे भी कई क्षेत्र हैं जहां से जिन्हें जिला बनाने की मांग वर्षो से की जाती है परंतु उनके जिला ना बनने के कारण क्षेत्र के लोगों में असंतोष व्याप्त होने लगा है। 


बात करें छतरपुर जिले की तो यहां लवकुशनगर और बिजाबर को जिला बनाने की मांग क्षेत्रीय लोगों द्वारा बरसों से की जाती रही है जिस तरह के हालात मध्यप्रदेश में चल रहे हैं उसको देखते हुए प्रदेश सरकार द्वारा विधायक नारायण त्रिपाठी की मांग पर मैहर को जिला,लक्ष्मण सिंह की मांग पर चाचौड़ा को जिला, विधायक दिलीप सिंह गुर्जर की मांग पर नागदा को जिला घोषित कर दिया गया है  ऐसे में छतरपुर जिले के लवकुशनगर और बिजाबर के विधायकों को अपने क्षेत्र की जनता की मांगों का समर्थन करते हुए लवकुशनगर ओर बिजाबर को जिला बनाने की मांग कमलनाथ से करनी चाहिए। इस संबंध में जब विक्रम सिंह नाती राजा और राजेश प्रजापति से बात करनी चाही तो उनके नम्बर बंद आ रहे थे।


इस संबंध में जब चंदला विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक आरडी प्रजापति से बात की तो उन्होंने कहा कि अभी लवकुशनगर या चंदला को जिला बनाने के लिए किसी से बात करने भोपाल नहीं जा रहा ओर ना ही अभी इस तरह की मांग रखी गई है, जब उनसे पूछा गया कि आप के विधायक पुत्र राजेश प्रजापति किसके साथ है तो उन्होंने कहा वह पूरी तरह से भाजपा के साथ हैं। 


 


 वहीं बिजावर विधानसभा सीट से मध्य प्रदेश के इकलौते समाजवादी विधायक राजेश बबलू शुक्ला से जब बिजावर विधानसभा क्षेत्र की जनता की पूर्व मांग को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि फिलहाल मेरे द्वारा अभी बिजाबर को जिला बनाए जाने की मांग मुख्यमंत्री के सामने नहीं रखी गई है मैं शीघ्र ही इस पर निर्णय लेकर आपको कुछ बता पाऊंगा।


कुल मिलाकर यही कहा जा सकता है कि क्षेत्र के विधायकों को यहां की जनता द्वारा उठाई जा रही मांगों से कोई सरोकार नहीं है वह तो सिर्फ अपनी राजनीति चमकाने लगे हुए।