मध्यप्रदेश के बाद अब गुजरात कांग्रेस संकट में, राज्यसभा चुनाव के येन पहले दो कांग्रेसी विधायकों ने दिया इस्तीफा

 अहमदाबाद,15 मार्च। मध्यप्रदेश की राजनीतिक उठापटक के बीच अब गुजरात में भी कांग्रेस को झटका लगता दिख रहा है। सूत्रों के मुताबिक, गुजरात कांग्रेस के दो विधायकों ने इस्तीफा दे दिया है। इन विधायकों के नाम सोमा पटेल और जे वी काकड़िया है। खबर है कि दोनों ने ही राज्यसभा चुनाव की होने वाली वोटिंग से पहले इस्तीफा दे दिए। दरअसल, गुजरात में राज्यसभा चुनाव के लिए वोटिंग होनी है, जिसे लेकर पहले से ही आशंका जताई जा रही थी कि कांग्रेस के कुछ विधायक पाला बदल सकते हैं।


बीजेपी के डर से विधायकों को राजस्थान ले गई कांग्रेस
बीजेपी द्वारा गुजरात राज्यसभा चुनाव के लिए तीसरा उम्मीदवार मैदान में उतारे जाने के साथ कांग्रेस की धड़कनें बढ़ गई हैं। अपने विधियाकों के बीजेपी के पाले में जाने के डर से शनिवार को उसने अपने 14 विधायकों को इंडिगो फ्लाइट से राजस्थान के लिए रवाना कर दिया। वहीं 5 विधायक सड़क मार्ग से राजस्थान के लिए रवाना हो गए। अहमदाबाद हवाईअड्डे से जयपुर जाने वाले 14 विधायकों में लखाभाई भरवाड़ (वीरमगाम), पूनम परमार (सोजित्रा), जिनीबेन ठाकुर (वाव) शामिल हैं।