मध्यप्रदेश की सियासत में बड़ा भूचाल, कमलनाथ सरकार के सभी मंत्रियों से लिया गया इस्तीफा / जीतेन्द्र रिछारिया



भोपाल 09 मार्च। भोपाल में देर रात मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कैबिनेट की बैठक बुलाई थी जिसमें सभी मंत्रियों ने इस्तीफा दिया, सूत्रों की माने तो कमलनाथ फिर से नए कैबिनेट का गठन कर सकते हैं।                           *सीएम हाउस मैं चल रहे मंथन का सार*


यदि ज्योतिरादित्य सिंधिया नहीं माने तो व्हिप जारी कर विशेष सत्र बुलाकर सिंधिया समर्थक विधायकों को अयोग्य घोषित किया जा सकता है। ऐसे में 105 विधायकों के साथ सरकार को बहुमत साबित करना पड़ेगा।


*भाजपा के विधायकों को शामिल करने पर चल रहा विचार*


लिए जा सकते हैं कई भाजपा विधायकों के इस्तीफे


*कमलनाथ कर सकते हैं मंत्रिमंडल विस्तार*


कांग्रेस सूत्र- मध्य प्रदेश के अलावा राजस्थान और महाराष्ट्र में भी बड़ी बगावत के आसार।
सचिन पायलट के भी बीजेपी में शामिल होने की अटकलें। मध्यप्रदेश के बाद राजस्थान को टारगेट करेंगे।                  *बीजेपी सूत्रों के अनुसार*


अमित शाह के घर बैठक में शिवराज सिंह चौहान, नरेंद्र सिंह तोमर, डॉ.नरोत्तम मिश्रा ने तैयार की रणनीति ज्योतिरादित्य सिंधिया को राज्यसभा में भेजकर केंद्रीय मंत्री पद देगी भाजपा
सिंधिया समर्थकों को एक उप मुख्यमंत्री और 6 से 7 मंत्री पद देने को भाजपा तैयार ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दो दर्जन से ज़्यादा विधायकों के समर्थन का किया दावा।