भोपाल 19 मार्च। मध्य प्रदेश के सियासी संग्राम से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है, प्रदेश के उन 16 बागी विधायकों का इस्तीफा विधानसभा अध्यक्ष ने स्वीकार कर लिया है जो पिछले कई दिनों से बेंगलुरु में रिसोर्ट में डेरा डाले हुए हैं। स्पीकर के निर्णय के बाद बिल्कुल साफ हो गया है कि मध्य प्रदेश की कमलनाथ सरकार के पास अब फ्लोर में बहुमत नहीं है। ऐसे में मुख्यमंत्री कमलनाथ फ्लोर टेस्ट के पहले ही त्यागपत्र दे देंगे इस बात की संभावना और प्रबल हो गई है। ज्ञातव्य की कमलनाथ सरकार से बागी होकर सिंघिया समर्थक 22 विधायकों में से 6 विधायकों के इस्तीफे विधानसभा अध्यक्ष एनपी प्रजापति ने पहले ही से ही स्वीकार कर लिए थे जबकि 16 विधायकों के इस्तीफे अधर में लटके थे इन्हीं 16 विधायकों की वापसी और अपने खेमे में लेने की कवायद अभी तक की जा रही थी। कांग्रेस का आरोप था कि भाजपा उनके विधायकों को बंधक बना कर उन पर दबाव डाले हुए है लेकिन सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद अब कोई विकल्प कमलनाथ सरकार के पास नहीं बचा था और इसी के चलते देर रात इन बागी 16 विधायकों का इस्तीफा मंजूर कर लिया गया। अब कमलनाथ सरकार का जाना तय माना जा रहा है।
मध्यप्रदेश में कांग्रेस के 16 बागी विधायकों का इस्तीफा स्वीकार,कमलनाथ सरकार का जाना तय