भोपाल 15 मार्च। मध्यप्रदेश में कांग्रेस के लिए सरकार बचाने को लेकर पैदा हुए संकट के बीच सोमवार को फ्लोर टेस्ट होने की संभावना जाताई जा रही थी लेकिन मध्य प्रदेश विधानसभा में पहले दिन की कार्यवाही का कार्यक्रम रविवार को जारी किया गया जिसमें जिसमें फ्लोर टेस्ट का जिक्र नहीं है। जबकि राज्यपाल ने कल ही मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर आदेश दिया था क्योंकि सरकार अल्पमत में है इसलिए फ्लोर टेस्ट कराया जाए। हालांकि जारी की गई प्रारंभिक कार्य सूची में कहीं जिक्र नहीं है कि विश्वास मत विभाजन होगा लेकिन अध्यक्ष चाहे तो सप्लीमेंट्री कार्य सूची जारी कर विश्वास मत विभाजन की घोषणा कर सकते है। मध्य प्रदेश विधानसभा में बजट सत्र के पहले दिन की कार्यवाही का जो कार्यक्रम कार्यक्रम जारी किया गया है उसमें केवल राज्यपाल के अभिभाषण और उस पर धन्यवाद ज्ञापन का जिक्र किया गया है।
मध्यप्रदेश में कल नहीं होगा फ्लोर टेस्ट ! विधानसभा द्वारा जारी सोमवार की कार्य सूची में नहीं है कोई जिक्र