छतरपुर 24 मार्च। महाराष्ट्र से यूपी जा रही एक बस को गर्रोली पुलिस ने रोका,महाराष्ट्र के जिला धोलिया से यूपी के जिला बस्ती जा रहे 88 लोग,छतरपुर जिले की सीमा में सभी को रोका गया मेडिकल टीम चेकअप करने पहुंची,सभी लोगो में नही पाए गए कोई भी संक्रमण,गर्रोली चौकी प्रभारी माधवी अग्निहोत्री सहित पुलिस मौक़े पर,जिले के वरिष्ठ अधिकारी यूपी के अधिकारियों से कर रहे बात। निकाला जा सकता है कोई रास्ता।(सुबोध त्रिपाठी)