नहीं हुआ आज कमलनाथ सरकार का बहुमत परीक्षण,मध्यप्रदेश विधानसभा का सत्र 26 मार्च तक स्थगित

          भोपाल,16 मार्च। मध्य प्रदेश की राजनीति में मचे सियासी हंगामे और उठापटक के बीच आज सुबह 11:00 बजे राज्यपाल के अभिभाषण के साथ विधानसभा की कार्यवाही शुरू हुई और राज्यपाल के जाने के बाद विधानसभा अध्यक्ष एनपी प्रजापति ने मध्यप्रदेश विधानसभा का यह सत्र आगामी 26 मार्च तक स्थगित कर दिया है जहां कमलनाथ सरकार अपने बागी विधायकों के उपस्थित होने के बाद ही फ्लोर टेस्ट कराने पर अड़ी है वहीं भारतीय जनता पार्टी आज ही फ्लोर टेस्ट कराना चाहती थी ऐसे में विधानसभा अध्यक्ष द्वारा विधानसभा को स्थगित किया जाना मध्य प्रदेश के सियासी संग्राम में एक नया विवाद खड़ा कर सकता है।