फ्लोर टेस्ट से पहले कोरोना टेस्ट कराने के बाद 85 विधायक सीएम हाउस पहुंचे, देर रात भाजपा विधायकों के भी हरियाणा से आने की संभावना

 



स्पीकर प्रजापति ने फ्लोर टेस्ट को काल्पनिक सवाल बताया, कहा- कल आपको इस बारे में पता चल जाएगा


 


भोपाल,15 मार्च।. पांच दिन जयपुर में रहने के बाद कांग्रेस के 86 में से 85 विधायक रविवार को भोपाल लौट आए। देर रात भाजपा के 105 विधायकों के हरियाणा के मानेसर से भोपाल आने की संभावना है। कांग्रेस विधायकों को भोपाल आने पर सबसे पहले होटल मैरियट लाया गया। कोरोना के खतरे के मद्देनजर उनकी यहां स्क्रीनिंग हुई। किसी भी विधायक में लक्षण नहीं दिखाई दिए। इस बीच, फ्लोर टेस्ट पर सस्पेंस बरकरार है। विधानसभा अध्यक्ष एनपी प्रजापति ने कहा कि इस बारे में सभी को सोमवार को ही जानकारी मिलेगी।


इससे पहले मौजूदा सियासी घटनाक्रम पर स्पीकर एनपी प्रजापति ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस की। फ्लोर टेस्ट के सवाल पर उन्होंने कहा कि ये काल्पनिक बात है। जब उनसे इस बारे में मीडिया ने लगातार सवाल किए तो उन्होंने कहा, 'आपको कल ही इस बारे में पता चलेगा। फैसला लेने से पहले मैं आप लोगों को नहीं बताऊंगा।’ हालांकि, कोरोनावायरस के बारे में उन्होंने कहा कि किसी भी चीज से ज्यादा जरूरी है सेहत। सभी को इसकी चिंता है। कल विधानसभा में भी हम इसके इंतजाम दिखेंगे। सेहत से ज्यादा जरूरी कोई दूसरी चीज नहीं है।


स्पीकर ने कहा- विधायक मुझसे सीधे संपर्क नहीं कर रहे


प्रजापति ने कहा- मैं लोकतंत्र का संरक्षक हूं। ये आप तय कीजिए कि क्या चल रहा है। और जो लोग लोकतंत्र के संरक्षक हैं, उन्हें भी चिंता करनी चाहिए। कहा- ''मैं विधायकों को लेकर चिंतित हूं। विभिन्न माध्यमों से उनके बारे में जानकारी मिल रही है। लेकिन वे मुझसे सीधे संपर्क नहीं कर रहे।''शनिवार को विधानसभा अध्यक्ष प्रजापति ने सिंधिया समर्थक 6 विधायकों के इस्तीफे मंजूर कर लिए थे। 16 पर फैसला बाकी है। अगर इनके इस्तीफे भी मंजूर होते हैं तो कांग्रेस के पास कुल 99 विधायक रह जाएंगे। विधानसभा में कुल विधायकों की संख्या 206 हो जाएगी। बहुमत के लिए 104 का आंकड़ा जरूरी होगा।


कोरोना अलर्ट: भास्कर से चर्चा के दौरान तरुण भनोट को खांसी आ गई, उन्होंने तुरंत ऐहतियातन मुंह पर हाथ रख लिया।
स्वास्थ्य मंत्री भनोट ने भास्कर से कहा- विधायकों के संक्रमण की जांच जरूरी
वित्त एवं स्वास्थ्य मंत्री तरुण भनोट ने भास्कर से कहा- हमें सभी विधायकों के स्वास्थ्य की चिंता है। पता चला है कि बेंगलुरु के जिस रिजॉर्ट में विधायक में बंधक बनाकर रखे गए हैं, वहां कोरोना के मरीज पाए गए हैं। हरियाणा के मानेसर में जहां भाजपा विधायकों को रखा गया है, वहां भी आईटीबीपी के कैंप में कोरोना संदिग्धों को रखा जा रहा है। यह डांस फ्लोर नहीं है, जहां भाजपा कार्यकर्ताओं को डांस करना हो। यहां विधायकों को आना है, उनके संक्रमण की जांच जरूरी है।


मंत्री जायसवाल ने कहा- अभी तो कोरोना चल रहा है
इस बीच, कमलनाथ सरकार में मंत्रीप्रदीप जायसवाल ने कहा,“ हमारे पास बहुमत है। कल फ्लोर टेस्ट हो ये जरूरी नहीं। अभी तो कोरोना चल रहा है।” वहीं, एक अन्य मंत्री उमंग सिंघार ने कहा- बजट सत्र नहीं टाला जाएगा।