भोपाल 23 मार्च। आज शाम 7 बजे भोपाल स्थित राजभवन में एक सादा समारोह में भाजपा नेता व पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान चौथी बार मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। कोरोना वायरस संक्रमण के चलते दिल्ली से केंद्रीय पर्यवेक्षक अब भोपाल नहीं आएंगे और शाम 6 बजे भोपाल में विधायक दल की बैठक होगी जिसमें वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए केंद्रीय पर्यवेक्षक उपस्थित रहेंगे। विश्वस्त सूत्रों ने बताया है कि राजभवन में इस हेतु तैयारियां शुरू हो गई है और शाम 6 बजे शिवराज सिंह चौहान को विधायक दल की बैठक में नेता चुना जाएगा व रात्रि 7 से 8 बजे के बीच चौहान चौथी बार मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। ज्ञातव्य है कि कमलनाथ सरकार गिर जाने के बाद मध्य प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने जा रही है और शुरू से ही कयास लगाए जा रहे थे कि शिवराज सिंह चौहान को ही नेता चुना जाएगा। केंद्रीय नेतृत्व ने शिवराज सिंह चौहान को मुख्यमंत्री बनाने का फैसला कर लिया है और आज एक बार फिर मध्य प्रदेश की कमान शिवराज सिंह चौहान के हाथों मैं पहुंच जाएगी। कोरोना वायरस संक्रमण के चलते कोई बड़ा कार्यक्रम आज नहीं किया जा सकता इसलिए एक सादे समारोह में चौहान को मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई जाएगी, बाद में उनका मंत्रिमंडल विस्तार होगा।
शाम 7 बजे मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री की शपथ लेंगे शिवराज सिंह चौहान / जीतेन्द्र रिछारिया